झांसीः झांसी में पिछले काफी समय से बच्चे जान जोखिम में डालकर एक खंभे के सहारे नदी पार कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने यह मामला आते ही पुल का लटका हुआ प्रस्ताव तुरंत पास कर दिया गया. अब जल्द ही ब्रिज का काम शुरू हो जाएगा. बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी समस्या से निजात मिल जाएगी.हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर धीरे-धीरे खंभे के सहारे नदी पार कर रहे थे. बच्चों के इस वायरल तस्वीर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी नजर पड़ गई. सीएम दफ्तर से जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि वीडियो बंगरा ब्लॉक के राजगिर और लठसेरा के बीच पथराई नदी का है. राजगिर में प्राथमिक विद्यालय है, जबकि लठासेरा गांव में स्कूल नहीं है. लठसेरा के बच्चे राजगिर के प्राथिमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. इसके लिए वह रोज जान जोखिम में डालकर खंभे के सहारे नदी पार कर करते हैं.
एक साल से अटके प्रस्ताव को मिनटों में मिली मंजूरी
सीएम ऑफिस ने झांसी के पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क साधा. पता चला कि इस नदी पर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव करीब एक साल पहले ही बनाकर भेजा जा चुका है. 4.20 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होना प्रस्तावित है, लेकिन शासन से धनराशि नहीं मिल पाई. बात सीएम तक पहुंची तो फिर क्या था, पलक झपकते ही पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई.