झांसी:जिले केटहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम बमननुआ में शनिवार को पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. बढ़ते-बढ़ते बात यहां तक आ गई कि दोनों पक्षों की महिलाएं भी मारपीट में शामिल हो गईं. इस बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया. दोनों पक्षों के शिकायत पत्रों और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
दोनों पक्षों ने दिया शिकायती पत्र
गांव में पानी भरने को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने शिकायती पत्रों और वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
इसे भी पढ़ें-ब्लैक फंगस से तालू में हुआ था छेद, नाक के रास्ते सर्जरी कर डाक्टरों ने बचाई जान
सीओ ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों में पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष थाने पर आए थे. इनका मुकदमा दर्ज किया गया है और मेडिकल कराया गया है. दोनों पक्षों के एक-एक लोग पकड़े गए हैं, जिनका चालान कर जेल भेजा जा रहा है.