उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखिए झांसी पुलिस के रिश्वत लेने का फिल्मी अंदाज, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दारोगा ने पहले गाड़ी में रुपये रखने को कहा. रुपये रखने के बाद युवक जब गाड़ी से दूर हटा तो दारोगा ने वहां पहुंचकर स्कूटी से रुपये निकाल लिया.

etv bharat
रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:13 AM IST

झांसी: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रुपये की वसूली किए जाने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक से दारोगा ने हाथ में रिश्वत न लेकर एक स्कूटी के अगले हिस्से में रखने को कहा, जब युवक रुपये रखकर स्कूटी के पास से हटा तो मौके पर पहुंचे दारोगा ने उसमें रखे रुपये निकाल लिए. वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं.

रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल.

रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

  • जिले के सदर बाजार में दारोगा के रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • बताया जा रहा है कि युवक को दारोगा ने चेकिंग के लिए रोका था.
  • कुछ देर बाद दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन की बात हुई.
  • इसके बाद युवक ने रिश्वत की तय रकम दूसरे की स्कूटी के अगले हिस्से में डाल दिया.
  • युवक के हटते ही दारोगा स्कूटी के पास पहुंचा और रुपये निकाल लिए.
  • ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: रात में अकेली जा रही थी होटलकर्मी युवती, SP ने होटल प्रबंधन को लगाई फटकार

वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश सीओ सिटी को दिये गए हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी,
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details