उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला से पिटाई मामले में एसएसपी से की गई न्याय की मांग - लहचूरा थाना क्षेत्र

झांसी जिले में गर्भवती महिला और उसके पति से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर लोगों ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया. इस मामले में प्रभारी एसएसपी ने सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की
गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की

By

Published : Feb 25, 2021, 3:58 AM IST

झांसी:जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के खनुआं गांव के लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी एसएसपी को शिकायती पत्र देकर गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना का वीडियो होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रभारी एसएसपी ने मामले में सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े:झांसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाते दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित उमाकांत ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा था, तभी आठ से दस लोग असलहे और तमंचे लेकर आए और उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर हम लोगों को किसी तरह बचाया. आरोपी पक्ष पुराने मुकदमें में समझौते का दवाब बना रहे हैं.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना लहचूरा के कुछ लोगों ने मारपीट की शिकायत की थी. यह पर्टीबन्दी का मामला है. जो वीडियो साक्ष्य बताए जा रहे हैं, वीडियो उपलब्ध होने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details