झांसीः सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शरीफ अहमद ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया है. प्रार्थना पत्र के जरिए उन्होंने बताया है कि उन्हें रंजिशन झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है.
प्रार्थना पत्र के माध्यम से शरीफ अहमद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ दिन पहले सपा नेता उमाशंकर यादव, हरीश हसानी, मुकेश अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने एक प्रार्थना पत्र दिया था. इन सभी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्यपाल की जमीन को कब्जा कर लिया है. इसके बाद कई चैनलों पर इस खबर को चलाया भी गया था.
शरीफ अहमद का कहना है कि सपा नेताओं ने उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. वहीं, जब उसने उनकी मांग मानने से मना कर दिया, तब सपा नेताओं ने राज्यपाल की जमीन पर कब्जा करने का झूठा आरोप लगाकर उसे फंसा दिया.