झांसी: जिले के बरुआ सागर थाना क्षेत्र में 6 दिसम्बर को हुई मोन्टू यादव की हत्या के मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर मृतक की पत्नी और मां सहित परिवार के सदस्यों ने इलाईट चौराहे पर सोमवार को प्रदर्शन किया. परिवार के लोगों ने पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की.
पत्नी ने बताई व्यथा
प्रदर्शन के दौरान मृतक मोन्टू यादव की पत्नी मेघा यादव ने बताया कि सात लोगों ने एक साथ उसके पति की सरेराह गोली मारकर और ईंट के टुकड़ों से कूंच कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से अभी तक सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मेघा ने बताया इस मामले में वह लोग पूर्व में डीआईजी और एसपी सिटी को भी ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अभी तक हत्यारे खुले घूम रहे हैं.