उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें क्यों पीड़ित परिवार ने SSP कार्यालय तक किया पैदल मार्च - हत्यारों की गिरफ्तारी

यूपी के झांसी में 6 दिसम्बर को हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय तक पैदल मार्च किया. इस मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने कहा कुछ अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

SSP कार्यालय तक पैदल मार्च
SSP कार्यालय तक पैदल मार्च

By

Published : Jan 4, 2021, 6:56 PM IST

झांसी: जिले के बरुआ सागर थाना क्षेत्र में 6 दिसम्बर को हुई मोन्टू यादव की हत्या के मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर मृतक की पत्नी और मां सहित परिवार के सदस्यों ने इलाईट चौराहे पर सोमवार को प्रदर्शन किया. परिवार के लोगों ने पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की.

जानकारी देते एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी.

पत्नी ने बताई व्यथा
प्रदर्शन के दौरान मृतक मोन्टू यादव की पत्नी मेघा यादव ने बताया कि सात लोगों ने एक साथ उसके पति की सरेराह गोली मारकर और ईंट के टुकड़ों से कूंच कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से अभी तक सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मेघा ने बताया इस मामले में वह लोग पूर्व में डीआईजी और एसपी सिटी को भी ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अभी तक हत्यारे खुले घूम रहे हैं.

हत्यारों के हैं हौंसले बुलंद

पीड़ित परिवार ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से हत्यारों के हौंसले बुलन्द हैं. वे परिवार को खेत में पानी भी नहीं लगाने दे रहे और समय-समय पर परिवार के बाकी सदस्यों को देख लेने की धमकी तक दे चुके हैं. भय से अब परिवार का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मृतक की मां ने कहा कि उनके दो बेटों में से एक की हत्या कर दी गयी है और प्रशासन हत्यारों को गिरफ्तार न करके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को भी संकट में डाल रहा है.

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में कुछ अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. अन्य की गिरफ्तारी होनी बाकी है. टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details