झांसी :लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिन अफसरों की मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गई है, उन्हीं में से एक अफसर शराब के नशे में धुत मिले. स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में बंगरा चेक पोस्ट पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को चिट्ठी लिखी गई है.
झांसी : शराब के नशे में धुत मिले स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एडीएम ने निलम्बन के लिए लिखी चिट्ठी - loksabha election 2019
झांसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र शर्मा ने बंगरा चेक पोस्ट पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में मिलने पर उनके निलंबन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है.
एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र शर्मा ने जिले में बनाए गए चेक पोस्टों की जानकारी के लिए दौरा किया तो बंगरा चेक पोस्ट पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट की गतिविधि उन्हें संदिग्ध मिली. पूछताछ में आरोपी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने शराब पीने की बात स्वीकार की, जिसके बाद आरोपी मजिस्ट्रेट को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां आरोपी मजिस्ट्रेट के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
एडीएम नागेंद्र शर्मा ने बताया कि डॉक्टर नरेश कुमार सिंह के ब्लड और यूरिन का सैंपल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा गया है. आरोपी के निलंबन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी गई है.