उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : रेलवे स्टेशन पर गार्ड के बक्से को वेंडर ने बना दिया स्टॉल - झांसी समाचार

झांसी रेलवे स्टेशन पर वेंडर ने रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुए गार्ड के बक्से को ही स्टॉल बना दिया. इस मामले में झांसी रेलवे मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
गार्ड के बक्से को वेंडर ने बनाया स्टॉल

By

Published : Feb 15, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 11:30 PM IST

झांसी: रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडर्स की गतिविधियों पर रोक लगाने की कवायद झांसी स्टेशन पर सफल नहीं दिख रही हैं. झांसी स्टेशन पर अवैध वेंडर्स के कारण कई बार यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. रेलवे का नियम है कि स्टेशन पर निर्धारित स्टॉल पर ही खान पान के सामान बेचे जाएंगे, लेकिन झांसी स्टेशन पर वेंडर नियमों को नहीं मानते हैं. यहां तक कि वे गार्ड के बक्से को भी स्टॉल बना देते हैं.

गार्ड के बक्से को वेंडर ने बनाया स्टॉल
नियमों का उल्लंघन करते वेंडररेलवे स्टेशन पर खान पान की सामग्री बेचने के लिए वेंडर इधर-उधर घूमकर यात्रियों की भीड़ में अव्यवस्था पैदा करते हैं. इन पर निगरानी के लिए तैनात कर्मचारी और अधिकारी भी अक्सर नदारद दिखते हैं. आलम यह है कि बेखौफ वेंडर स्टेशन पर रखे रेलवे गार्ड के बक्से को ही स्टॉल बनाकर इस पर खाना रखकर बेचना शुरू कर देते हैं. कई वेंडर मनमाने तरीके से स्टॉल बनाकर ट्रेनों पटरी के करीब भी पहुंच जाते हैं. अफसरों का कार्रवाई का दावाझांसी स्टेशन पर हमारा संबंधित विभाग का स्टाफ लगातार कार्यरत होता है जिससे इस तरह की कोई घटना या अवैध गतिविधि न हो. ऐसे मामलों में हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. काउंटर निर्धारित जगह पर ही होने चाहिए.
Last Updated : Feb 15, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details