उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के साथ फिर जुड़ा शहर का नाम, अब होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन

वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर लगी नाम पट्टिका पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन लिख दिया गया है. इसकी खबर सुनते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

etv bharat
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन

By

Published : Apr 28, 2022, 4:50 PM IST

झांसीःवीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर लगी नाम पट्टिका पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन लिख दिया गया है. इसकी खबर सुनते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ लोगों ने स्टेशन पर लगी नाम पट्टिका और उसमें झांसी शब्द जुड़े होने की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसके बाद झांसी में तस्वीर ट्रेंड करने लगीं लोग एक दूसरे को बधाईयां देने लगे.

रेलवे ने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए स्टेशन के नाम में झांसी जोड़ा गया है. हालांकि इसे लेकर अभी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आधिकारिक पत्र भी प्राप्त हो जाएगा. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया था. इसके बाद तमाम संस्थाओं और विपक्ष ने इसका विरोध किया था.

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन

पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी रहेंगे या बदले जाएंगे, जुगाड़ सेट करने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

जन भावनाओं का सम्मान करते हुए झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी का नाम स्टेशन में जुड़वाने का विश्वास दिलाया. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर लोगों की भावनाएं प्रकट की थी. कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कुछ देर के लिए झांसी रेलवे स्टेशन का भ्रमण करने आए थे. इस दौरान भी सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री के सामने यह बात रखी थी. रेल मंत्री ने भी वीरांगना लक्ष्मीबाई के साथ झांसी जोड़े जाने की बात का आश्वासन दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details