उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान, 5 ब्लॉकों के 1766 बच्चों को लगाए जाएंगे टीके - mission indradhanus in jhanshi

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और महिलाओं के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा.

etv bharat
झांसी में बच्चों और महिलाओं के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा.

By

Published : Dec 1, 2019, 11:46 AM IST

झांसीः जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा. झांसी जिले में टीकाकरण अभियान 5 ब्लॉकों में चलाया जाएगा. दरअसल झांसी जिले में 2 वर्ष तक के 1766 बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं. इसके अलावा 87 गर्भवती महिलाएं भी टीकाकरण के लिए चिह्नित की गईं हैं.

1766 बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान

स्वास्थ्य विभाग 2 दिसम्बर से मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगा. जानकारी के अनुसार टीकाकरण अभियान 5 ब्लॉकों में चलाया जाएगा. जनपद के मऊरानीपुर, बबीना, बड़ागांव, चिरगांव और बामौर ब्लॉकों में यह अभियान चलाया जाएगा. टीकाकरण का पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पंद्रह विभागों का सहयोग लिया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के पर्यवेक्षण के मुताबिक झांसी में 85 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के इस आंकड़े को 90 प्रतिशत तक ले जाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डॉ. गजेंद्र कुमार निगम ने बताया कि अभियान के तहत जनपद के 1766 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना है. इस बार पंद्रह विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. स्कूलों के बच्चों की 'बुलावा टोली' शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई है. ग्राम प्रधान, धर्म गुरुओं सहित सभी लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details