उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण - झांसी न्यूज

झांसी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 27 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण मंगलवार को किया. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि झांसी का ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व है. उसके गौरव में चार चांद लगाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

By

Published : Feb 9, 2021, 7:01 PM IST

झांसी : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को झांसी में नगर निगम की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने 27 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि विकास के किसी काम में बजट की कमी बाधा नहीं बनेगी.

झांसी में 27 करोड़ की परियोजना का हुआ लोकार्पण.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को झांसी दौरे के दौरान निर्माणाधीन कान्हा उपवन का भी निरीक्षण करना था, लेकिन उनका यह कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. लोकार्पण कार्यक्रम भी निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व आयोजित कर लिया गया. दरअसल, राजधानी लखनऊ में किसी आवश्यक काम में जल्द पहुंचने के लिए उनका कार्यक्रम तय समय से पूर्व आयोजित हुआ. कार्यक्रम के बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गया.

झांसी के महत्व को बढ़ाने के लिए काम करने का दावा

मंत्री आशुतोष टंडन ने मीडिया से बातचीत में कहा, झांसी का ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व है. यह हमारे प्रदेश का गौरवशाली नगर है. उसके गौरव में और चार चांद लगे इसके लिए पूरी प्रदेश सरकार, नगर विकास विभाग, नगर निगम, जन प्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं. इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details