झांसी: जिले में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर लेखपाल धरने पर बैठे हैं. लेखपालों ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी लेखपालों का कहना है कि उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है. वेतन बढ़ोत्तरी की मांग पर उन्हे आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं सरकार ने हड़ताली लेखपालों के खिलाफ नो सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारियों ने अपने-अपने तहसीलों के लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
सरकार के खिलाफ लेखपालों का हंगामा
- वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर लेखपालों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.
- लेखपालों ने सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
- सरकार वेतन बढ़ोत्तरी पर सिर्फ आश्वासन देती है.
- हड़ताली लेखपालों के खिलाफ सर्विस बेक्र की कार्रवाई की गई है.
- लेखपाल वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर 13 दिसंबर से हड़ताल पर हैं.