उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: विकास दुबे को लेकर बॉर्डर पर अलर्ट, कानपुर ला रही पुलिस

यूपी का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर एसटीएफ कानपुर ले जा रही है. इसी को लेकर झांसी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है.

vikas dubey case
झांसी बॉर्डर पर अलर्ट.

By

Published : Jul 10, 2020, 12:26 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 1:13 AM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद की सीमावर्ती रक्सा टोल प्लाजा पर पुलिस को अलर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर एसटीएफ कानपुर ले जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश से झांसी के रास्ते एसटीएफ यूपी में प्रवेश करेगी और विकास दुबे को कड़ी सुरक्षा में लेकर आगे के लिए रवाना होगी.

झांसी बॉर्डर पर अलर्ट.

कानपुर में हुए जघन्य पुलिस मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन में गिरफ्तार करने का दावा किया गया है. वहां कोर्ट में पेश कराने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ कानपुर के लिए रवाना हुई है. झांसी के रास्ते होकर आगे जाने की संभावना के मद्देनजर पुलिस और खुफिया महकमा अलर्ट मोड में है.

इस पूरे मामले में अभी तक झांसी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि बॉर्डर से जुड़े क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है. जघन्य और हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस पूरे मसले पर लोगों की नजर बनी हुई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुबह से लगाये जा रहे सियासी कयासों पर भी लोग नजर गड़ाए हुए हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 1:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details