उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्वास्थ्य मंत्री बोले, डॉक्टरों की कमी पूरी पर क्रियाशील हो जाएंगे ट्रॉमा सेंटर - झांसी में डॉक्टरों की कमी

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने झांसी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया.

झांसी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
झांसी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

By

Published : Jul 15, 2020, 10:42 PM IST

झांसी:यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मोठ कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. यहां जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाए जाने की मंत्री से मांग की. मंत्री ने जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि अस्पताल में जो भी खमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.

स्थानीय गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मंत्री से सीएचसी में महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के लिए वे प्रयास करेंगे, जिससे यहां लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर मंत्री ने सन्तोष जताया.

मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यहां महिला डॉक्टर की कमी है. महिला डॉक्टर की व्यवस्था कर यहां भेजेंगे. मंत्री ने कहा कि अभी डॉक्टर्स की कमी है. लोक सेवा आयोग से हमें कुछ डॉक्टर मिले हैं. उन्हें हम ईएमओ के रूप में पोस्ट करने जा रहे हैं. लगभग 900 से 1000 डॉक्टर अभी और आने वाले हैं. हाई-वे किनारे बने जो भी ट्रॉमा सेंटर क्रियाशील नहीं हैं, उन्हें हम प्राथमिकता पर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details