झांसी : झांसी नगर निगम चुनाव की मतगणना शनिवार दोपहर पूरी हो गई. शुरुआती रुझानों में ही आगे चल रही भारतीय जनता पार्टी ने झांसी में मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया. पार्टी के उम्मीदवार बिहारी लाल ने 83548 वोटों से जीत दर्ज की. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कैंडिडेट अरविंद श्रीनिवास रहे. उन्हें 39903 वोट मिले, जबकि विजेता रहे बिहारी लाल को 123451 वोट मिले. 21570 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास फुले रहे. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. सपा के उम्मीदवार सतीश जतारिया को 21029 मत मिले. आम आदमी पार्टी के नरेश वर्मा को 5621 और बुंदेलखंड क्रांति दल के शिवदयाल को 1568 वोट मिले. नगर निगम चुनाव में झांसी के 2850 वोटरों ने सभी कैंडिडेट को खारिज कर नोटा का बटन दबाया.
UP Civic Polls : झांसी में बीजेपी के बिहारीलाल होंगे मेयर, रिकॉर्ड वोटों से जीत लिया चुनाव - झांसी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत
झांसी के नगर निगम चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार लगातार जीत दर्ज कर इतिहास बना दिया. पार्टी के उम्मीदवार रहे बिहारी लाल ने एकतरफा मुकाबले में यह सीट जीत ली.
झांसी में मेयर की सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था. इस सीट से बीजेपी ने 2013 और 2018 में भी जीत हासिल की थी. मगर इस बार बीजेपी नेता बिहारी लाल ने सबसे अधिक मार्जिन से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अरविंद श्रीनिवास को को 83548 वोटों से हरा दिया. विपक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहारी लाल के बाहरी होने का दावा किया था. मगर योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर और तेवर के कारण भाजपा उम्मीदवार को वोटरों का जमकर समर्थन मिला. बता दें कि पिछले महीने ही झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ था. इस एनकाउंटर के बाद से योगी आदित्यनाथ के एक्शन की चर्चा होने लगी थी. लोग यूपी में माफियाओं पर सरकार की ओर से की जा रही कड़ी कार्रवाई पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे.
यह भी पढ़ें :यूपी निकाय चुनाव में पिछला प्रदर्शन दोहराना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती