झांसी:कवि कविताएं लिखता है और पत्र-पत्रिकाओं व मंचों के माध्यम से लोगों तक इन्हें पहुंचाता है, लेकिन झांसी के रहने वाले नैमी चंद जैन कविताओं के साथ एक अनूठा प्रयोग कर रहे हैं. वे अपने मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों के लिए कविताएं लिखते हैं. वे शादी, सगाई, जन्मदिन, मुंडन, रिटायरमेंट जैसे अवसरों के लिए कविता के रूप में अभिनन्दन पत्र लिखते हैं और सम्बंधित व्यक्ति को गिफ्ट करते हैं.
कई दशकों से लिख रहे पत्र
झांसी के नगरा मोहल्ले में रहने वाले नैमी चंद पिछले कई दशकों से यह प्रयोग कर रहे हैं. शुरुआत में वे अभिनन्दन पत्र की कविता हाथ से लिखते थे, लेकिन बाद में इसे कम्प्यूटर से प्रिंट कराने लगे. इसके साथ ही वे हस्तलेखन की परंपरा को संरक्षित करने के लिए भी अनूठी कोशिश में जुटे हैं. वे जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रमों के लिए हाथ से लिखे पोस्टर तैयार करते हैं और सूचना के लिए जैन समाज के प्रमुख स्थलों पर चिपका दिए जाते हैं.