झांसी: दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इंसानियत को बचाए रखने की मुहिम में जी जान से जुटे हैं. झांसी में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने कोविड मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा हेल्पलाइन नम्बर की शुरुआत की है. प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर पहले इस संस्था के लोग अपने सदस्यों से सम्पर्क करते हैं और मरीज को प्लाज्मा दिलाने की कोशिश करते हैं. यदि संस्था के लोगों के पास प्लाज्मा उपलब्ध नहीं होता है तो ये लोग कोविड से उबर चुके लोगों को फोन करके उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करते हैं.
अब तक 125 लोगों की जान बचाई जा चुकी है
संस्था के लोगों का कहना है कि यह अभियान पूरी तरह से नि:शुल्क है. औसतन हर रोज तीस से चालीस लोगों के फोन प्लाज्मा के लिए आते हैं और अब तक 125 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.