उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री आयुर्वेद फार्मेसी का 7 जनवरी को करेंगे लोकार्पण

झांसी के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान में आयुर्वेद फार्मेसी, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और राष्ट्रीय औषधि मानक संग्रहालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होना है. आयुष मंत्री 7 जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे.

आयुष मंत्री 7 जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे
आयुष मंत्री 7 जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे

By

Published : Jan 5, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:13 PM IST

झांसी: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान को केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान का दर्जा मिलने के बाद अब यहां आयुर्वेद फार्मेसी एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और राष्ट्रीय औषध मानक संग्रहालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जाना है. भारत सरकार के आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक और स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा सात जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे.

आयुष मंत्री 7 जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे
जनप्रतिनिधि और अफसर रहेंगे मौजूद

सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अपर सचिव प्रमोद पाठक, स्थानीय सदर विधायक रवि शर्मा, सीसीआरएएस नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर वैद्य के एस धीमान और एनएमपीईबी नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जे एल एन शास्त्री व अन्य लोग बतौर मेहमान मौजूद रहेंगे.

उद्घाटन से पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम

केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झांसी के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ जी बाबू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा दो नवनिर्मित भवनों का सात जनवरी को उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले छह जनवरी को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश भर से लगभग तीस वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details