झांसी: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान को केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान का दर्जा मिलने के बाद अब यहां आयुर्वेद फार्मेसी एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और राष्ट्रीय औषध मानक संग्रहालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जाना है. भारत सरकार के आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक और स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा सात जनवरी को नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे.
सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अपर सचिव प्रमोद पाठक, स्थानीय सदर विधायक रवि शर्मा, सीसीआरएएस नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर वैद्य के एस धीमान और एनएमपीईबी नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जे एल एन शास्त्री व अन्य लोग बतौर मेहमान मौजूद रहेंगे.