झांसी: जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलट गई. इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोप है कि, चालक-परिचालक द्वारा शराब पीकर ड्राइविंग की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात यात्रियों से भरी बस फतेहपुर से अहमदाबाद सूरत की ओर जा रही थी. जैसे ही वह पूंछ थाना क्षेत्र हाइवे के सर्विस रोड पर स्थित राधे-राधे होटल के पास पहुंची ही थी. अचानक शराब के नशे में धुत चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस असंतुलित होकर पलट गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.