उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्णिका फिल्म देख उमा भारती बोलीं- रानी झांसी की तरह लड़ाई मोदी को लड़नी होगी - Kangana Runout

झांसी में रविवार को बीजेपी वर्कर्स और पदाधिकारियों को मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी मूवी का शो दिखाया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी पहुंची और पूरी फिल्म का आनंद लिया.

By

Published : Feb 3, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2019, 6:36 PM IST

झांसी : झांसी की रानी का किरदार निभा रही कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका' में अपनी लाजावब एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. वहीं झांसी के खिलौना टॉकीज में इस फिल्म को देखने के बाद केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद उमा भारती बोली चुनाव लड़ना न लड़ना मायने नहीं रखता है. देश का भला कैसे हो ये मायने रखता है. उन्होंने कहा कि झांसी की रानी की तरह पीएम मोदी को भी लड़ाई लड़नी होगी.


रविवार को बीजेपी वर्कर्स और पदाधिकारियों को मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी मूवी का शो दिखाया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी पहुंची और पूरी फिल्म का आनंद लिया. फिल्म देखने के बाद उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई की जीवनी को देखा.


झांसी रानी के बलिदान से ही आजादी के आंदोलन में उर्जा आई और वहीं ऊर्जा आज तक कायम है. 1947 में हम विदेशी गुलामी से मुक्त हुए हैं. लेकिन अभी हम विदेशी सोच से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुए हैं. इसीलिए रानी झांसी की तरह लड़ाई पीएम मोदी को लड़नी पड़ेगी और हम सब को उनके साथ लड़नी पड़ेगी. बीते लोकसभा चुनाव में लोगों ने नारा लगाया था मोदी काशी से उमा भारती झांसी से. काशी के नेतृत्व में अभी भी झांसी की लड़ाई चलेगी.


झांसी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उमा भारती बोली की झांसी की मूवी देखकर समझ गए होंगे कि व्यक्ति का महत्व नहीं विचार का महत्व है. जिसमें देश का भला हो बुंदेलखंड का भला हो वही करना है. चुनाव लड़ना या न करना यह महत्व नहीं रखता है.

मणिकर्णिका फिल्म देख उमा भारती हुई खुश.


उमा भारती के फिल्म देखने के लिए आगमन की सूचना देने के लिए पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाई गई. एक ओर केंद्रीय मंत्री के फ़िल्म देखने का कार्यक्रम फाइनल हुआ तो दूसरी ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस बात को उपलब्धि मानकर प्रचारित करने वाली होर्डिंग्स से पूरे शहर को पाट दिया. इन होर्डिंग्स में उमा भारती का फिल्म अवलोकन के लिये आने पर अभिनन्दन करते हुए संदेश लिखा गया है. फिल्म देखने पर अभिनन्दन के लिए लगीं उमा भारती की होर्डिंग्स इस समय शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Last Updated : Feb 3, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details