उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर में मिले कंकाल-नरमुंड और हड्डियां, मानव अंगों की तस्करी की आशंका - महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज

झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में सफाई के दौरान नरमुंड और हड्डियों का जखीरा निकलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर कार्रवाई की मांग करने लगे.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:38 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य बोले.

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को मेडिकल कॉलेज में सफाई के दौरान नरमुंड और हड्डियों का जखीरा निकलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज पर मानव अंगों की तस्करी करने का आरोप लगाया है.


नरमुंड और हड्डियों का जखीरा बरामद
बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में अभी शव से आंखें और चेहरा नोचने की घटना लोगों के दिमाग से निकल ही नहीं पाई थी कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज की सफाई के दौरान नरमुंड और हड्डियों का जखीरा निकलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान यहां पोस्टमार्टम कराने आए लोग दहशत में आ गए. यहां दो मानव कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंच गए.

मानव अंगों की तस्करी का आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मानव अंगों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने नरमुंड और मानव अवशेष मिलने को एक बेहद गंभीर मामला बताते हुए तस्करी करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम हाउस से मानव अंगों की तस्करी के रैकेट का खुलासा करने की मांग की. इसके अलावा यहां मिले मानव अवशेषों की डीएनए जांच की मांग की. यह मानव कंकाल कहां से आए और किसके व कितने दिन पुराने हैं, यह रहस्य बन गया है.

व्यापारी के शव से आंखें गायब थीं
बता दें कि 7 दिसंबर को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखे व्यापारी संजय जैन के शव की आंखें जानवर नोचकर खा गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन पोस्टमार्टम हाउस की साफ-सफाई करा रहा है. बुधवार को साफ-सफाई के दौरान कर्मचारियों को पोस्टमार्टम हाउस में मानव कंकाल के सिर और हडड़ियां नजर आई. पोस्टमार्टम हाउस से सिर और हड्डियां मिलने पर सनसनी फैल गई. यहां पोस्टमार्टम हाउस में अपने परिजनों की पोस्टमार्टम कराने आए लोगों में दहशत फैल गई.

सफाई में मिले नर कंकाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में संवेदनहीनता की पराकाष्टा सामने दिखाई दे रही है. यहां मानव देह जो हर धर्म में पवित्र मानी जाती है और जिसे पंचतत्व में विलीन होना चाहिए. यहां पोस्टमार्टम हाउस में नर कंकाल कूड़े के ढ़ेर में मिल रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन नर कंकालों की किडनी-आंखें कहां गई ? आखिर ये डेड बॉडी किसकी है. इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक उनके सवालों का जवाब नहीं मिलता और दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के धरने की और नर कंकाल मिलने की सूचना पर मेडिकल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहौर तत्काल पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में कंकाल मिलना गंभीर मामला है. इसकी गहराई से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

एक बॉक्स में मिले दो अज्ञात शव
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहौर द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान पोस्टमार्टम हाउस के एक बॉक्स में 2 अज्ञात शव पाये गये. जिसके बाद दोनों ही शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस शिफ्ट कर दिया गया. यहां दोनों ही अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने की बैठक
नर कंकाल मिलने के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय परिसर में स्थापित मोर्चरी के रख रखाव, प्रबंधन आदि के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, प्रमुख अधीक्षक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय डॉक्टर सुनीता राठौर , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय डॉक्टर सचिन माहौर, प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे. यहां निर्णय लिया गया कि पोस्टमार्टम हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मोर्चरी में तैनात स्टॉफ का ड्यूटी रोस्टर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जायेगा

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, देवदूत बनकर RPF जवान ने बचाई जान, Video

यह भी पढ़ें- अब अतीक अहमद के बेटे को सता रहा पेशी पर हमले का डर, HC ने सुरक्षा की मांग खारिज की

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details