झांसीःजिले में को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसा हो गया. टहरौली थाना क्षेत्र में बड़ी बहन की शादी की खरीदारी कर लौटते वक्त छांव में खड़ी छोटी बहन को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, उसके साथ खड़ी एक बच्ची घायल घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टहरौली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के निवासी चरण सिंह ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी की 8 मई को शादी को होनी है. शादी के लिए सामान की खरीदारी करने के लिए वह शनिवार गुसराएं गए हुए थे. उनके साथ उनकी 16 वर्षीय छोटी बेटी शिवा यादव जो कि कक्षा 10 की छात्र है वह भी थी. दोपहर तक बाजार से शादी की खरीदारी करने के बाद वह वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए.
रास्ते में ग्राम लौड़ी में उनके साले शेरसिंह का घर पड़ता है. कुछ देर के लिए वह वहां भी रुके. 8 मई को शादी होने की वजह से उनके साले की लड़की सुरक्षा जो कि 9वीं क्लास की छात्रा है वह भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गई.
चरण सिंह मोटरसाइकिल से अपनी बेटी शिवा और सुरक्षा को लेकर रवाना हो गए. दिन में धूप तेज होने की वजह से कुछ देर के लिए वह गाड़ी रोककर एक पेड़ की छांव में खड़े हो गए. दोनों लड़कियों को पेड़ के नीचे छांव में खड़ा छोड़ वह नीचे खेत की तरफ लघुशंखा के लिए चले. इसी बीच सड़क पर आ रहे तेज गति से बोरिंग करने वाले ट्रक ने दोनों लड़कियों को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी बेटी शिवा यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साले की लड़की सुरक्षा बुरी तरह घायल हो गई, जिसका झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कर घटना की जांच की जा रही है.