झांसी:सरकार और प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला जनपद के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में सोमवार को झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग का है. जहां बरियाबेर के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दोनों लोग मऊरानीपुर की ओर इलाज कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
यूपी के झांसी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां अनियंत्रित अल्टो कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भकौरा के रहने वाले किशोरी और राजेंद्र मऊरानीपुर जा रहे थे. जैसे ही दोनों गांव से बाहर निकले, गांव के बाहर बरियाबेर के निकट सडक पर तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार किशोरी और राजेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: बिहार से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल