झांसीः नवाबाद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी गेट के सामने मंगलवार देर रात सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य लोग घायल हो गए. दोनों मृतक बस कनडेक्टर बताए जा रहे हैं. वहीं, ट्रक का ड्राइवर और कंडेक्टर भी घायल है.
झांसी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत - झांसी ताजा खबर
09:53 December 21
झांसी में सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
सवारियों को लेकर प्राईवेट बस कानपुर की ओर जा रही थी. बस नवाबाद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. जानकारी होते ही आनन-फानन में विश्वविद्यालय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बस में सवार घायल यात्रियों को निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य यात्री घायल हैं.
पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम कैलाश घोषी निवासी महावीर गार्डन टीकमगढ़ और उमेश अहिरवार निवासी तालपुरा नवाबाद थाना झांसी बताए गए हैं. दोनों बस कंडेक्टर थे. इनमें कैलाश बस का परमानेंट कंडेक्टर है, जबकि उमेश अहिरवार बस स्टैंड से सवारियों को भरवाता था. इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हैं, जो जालौन जिले के कालपी के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढेंः कानपुर में ट्रक से भिड़ी बस, ट्रक चालक की मौत और 8 यात्री घायल