उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 3

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है. तीनों को जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

झांसी में सामने आए कोरोना के दो नए मामले
झांसी में सामने आए कोरोना के दो नए मामले

By

Published : Apr 29, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 2:49 PM IST

झांसी: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. तीनों को इलाज के लिए झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सोमवार को ओरछा गेट मोहल्ले में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

59 वर्षीय महिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके 44 रिश्तेदारों के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे. बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में बताया कि जांच के लिए भेजे गए 44 सैंपल में से 42 निगेटिव निकले, जबकि दो पॉजिटिव निकले. कोरोना संक्रमित महिला के बेटे और जेठ में कोरोना की पुष्टि हुई है.

प्रशासन के मुताबिक तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिस महिला और उसके परिवार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके आसपास के क्षेत्र में अगले दो दिन में 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. संक्रमित महिला के पड़ोसियों के परीक्षण की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-झांसी: यात्री प्रतीक्षालय और धर्मशाला में मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन

Last Updated : Apr 29, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details