उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, 16 घायल

झांसी में ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 16 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत
ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 1:48 PM IST

झांसी : जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग जख्मी हो गए. यह हादसा झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में ऑटो ड्राइवर सहित 16 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से मोठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद ट्रक ऑटो को काफी दूर तक घसीटता रहा

घटना उस समय हुई जब जालौन जिले से पूड़ी बेलने का काम कर महिलाएं ऑटो में सवार होकर लौट रही थीं. ऑटो जैसे ही पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर एक ढाबे के निकट पहुंचा, तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया. इस दौरान ट्रक, ऑटो को काफी दूर तक घसीटता रहा. घटना में कुसुमा और फूलवती नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इनके अलावा अजय, सुनीता, पार्वती, कुसुमा, मिम्मी, कस्तूरी, राम धकेली, मुन्नी और अन्य लोग घायल हो गए. इन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-बेटा-बहू अस्पताल में भर्ती, आठ घंटे तक घर पर पड़ी रही बुजुर्ग महिला की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details