उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: दो मुठभेड़ों में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 शातिर बदमाशों को लगी गोली

झांसी में चेकिंग के दौरान दो मुठभेड़ों में चार बदमाश घायल हो गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली मुठभेड़ मोंठ थाना क्षेत्र और दूसरी मुठभेड़ पूंछ थाना क्षेत्र में हुई.

मुठभेड़ में बदमाश घायल
मुठभेड़ में बदमाश घायल

By

Published : May 16, 2022, 9:37 AM IST

Updated : May 16, 2022, 11:36 AM IST

झांसी: एसएसपी के निर्देशन में लगातार बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. इसी के चलते देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया. इसमें पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों बदमाश शातिर लूटेरे बताए जा रहे हैं. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुई है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों ने विगत दिवस थाना मोठ क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूट का पैसा भी बरामद हुआ है. सभी घायल बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनका लंबा आपराधिक इतिहास है.

मोंठ थाना पुलिस बमरौली बाइपास के पास चोकिंग कर रही थी. इसी दौरान जंगल की ओर जाने वाले मार्ग से दो बाइक पर चार संदिग्ध युवक नजर आए. शक होने पर उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए. बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के दो तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और 6 खोखा कारतूस बरामद हुए. दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते एसएसपी

यह भी पढ़ें:आर्थिक तंगी से परेशान बस ड्राइवर बना तस्कर, 11 लाख की हीरोइन समेत आरोपी गिरफ्तार

दूसरी ओर पूंछ थाना पुलिस भी हाईव पर ग्राम अमरौख के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान अमरौख जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार युवक नजर आए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, 3 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 16, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details