झांसी: एसएसपी के निर्देशन में लगातार बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. इसी के चलते देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया. इसमें पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों बदमाश शातिर लूटेरे बताए जा रहे हैं. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुई है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों ने विगत दिवस थाना मोठ क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूट का पैसा भी बरामद हुआ है. सभी घायल बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनका लंबा आपराधिक इतिहास है.
मोंठ थाना पुलिस बमरौली बाइपास के पास चोकिंग कर रही थी. इसी दौरान जंगल की ओर जाने वाले मार्ग से दो बाइक पर चार संदिग्ध युवक नजर आए. शक होने पर उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए. बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के दो तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और 6 खोखा कारतूस बरामद हुए. दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.