झांसी:नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी. इस दौरान एक बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
बता दें कि झांसी मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 के सामने रात करीब 9 बजे की यह घटना है. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए दो मोटर साइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही अपाची सवार दो लोगों की मौत हो गई. दूसरी मोटर साइकिल सवार संजीव पाल व रोहित रैकवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों सैंयर गेट निवासी थे और मंदिर जा रहे थे. दोनों घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.