उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक को टक्कर मारकर 15 फीट ऊपर उड़ गई कार, हादसे में दो लोगों की मौत

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
झांसी में रोड एक्सीडेंट

By

Published : Apr 13, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:19 PM IST

झांसी:नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी. इस दौरान एक बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

बता दें कि झांसी मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 के सामने रात करीब 9 बजे की यह घटना है. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए दो मोटर साइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही अपाची सवार दो लोगों की मौत हो गई. दूसरी मोटर साइकिल सवार संजीव पाल व रोहित रैकवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों सैंयर गेट निवासी थे और मंदिर जा रहे थे. दोनों घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

आंखोंदेखी बताते हुए प्रत्यक्षदर्शी

यह भी पढ़ें-कानपुर देहात : सड़क हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने जताया शोक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार टक्कर मारने के बाद करीब 15-20 फिट ऊपर उड़ते हुए सड़क किनारे खड़े ठेले पर आ गिरी. गनीमत रही कि ठेले पर मौजूद दंपति कार को ठेले पर आता हुआ देखकर फौरन वहां से हट गए. वरना यह हादसा और बड़ा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details