झांसी: जिले के थाना समथर के ग्राम पहाड़पुरा स्टेट के पास सड़क दुर्घटना हो गई. इस सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस से मोंठ अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
झांसी: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो की मौत - road accident in jhansi
उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला थाना एरच के ग्राम भदरवारा का है.
- प्रमोद अहिरवार और लहरी बरार सोमवार को मोटरसाइकिलसे रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे.
- रात करीब 9 बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को 108 एंबुलेंस से मोंठ अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.