झांसी में मिले कोरोना के 61 नए मरीज, 2 की मौत
यूपी के झांसी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
झांसी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2026 हो गई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 62 पहुंच चुकी है. जनपद में अब तक कुल 1065 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 899 है.
जिले में मंगलवार को कुल 2340 लोगों के सैम्पल परीक्षण आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट और एंटीजेन के माध्यम से किए गए, जिनमें से 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. उनमें से एक झांसी जनपद का रहने वाला था, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला था. उसे इलाज के लिए इमरजेंसी में झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया था.
मंगलवार को जिले में अलग-अलग कोविड अस्पतालों से 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर सीएफआर 3 प्रतिशत है. इसके अलावा रिकवरी रेट 52.5 प्रतिशत है. कुल एक्टिव पॉजिटिव मामलों में से 794 मामले एसिम्पटमैटिक हैं, जबकि 105 मामले सिम्पटमेटिक हैं.