उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: दो कोरोना मरीजों की मौत, 29 पहुंची मरने वालों की संख्या - झांसी में दो कोरोना मरीजों की मौत

यूपी के झांसी जिले में मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. जिले में अब तक कुल 29 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

two covid-19 patient dies in  jhansi
झांसी में दो कोरोना संक्रमितों की मौत.

By

Published : Jul 8, 2020, 2:16 AM IST

झांसी: जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसी के साथ जनपद में अब तक कुल 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले भी सामने आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

मंगलवार को 562 लोगों के सैम्पल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 39 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे सभी वर्तमान के कन्टेनमेट क्षेत्रों के रहने वाले हैं और अधिकांश पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के सम्पर्क में आये हुए व्यक्ति हैं.

जनपद में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों में से 118 लोग नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि 103 को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 215 है. कोरोना संक्रमित मरीजों का झांसी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल व अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details