उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: धसान नदी पर बने देवरी बांध में डूबे दो बच्चे, देर शाम को गोताखोरों की मदद से बरामद की गईं लाशें - झांसी की खबर

etv bharat
धसान नदी पर बने देवरी बांध में दो बच्चे डूबे

By

Published : Apr 9, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 7:37 PM IST

17:00 April 09

झांसी: धसान नदी पर बने देवरी बांध में डूबे दोनों बच्चों के मिले शव

झांसी: खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग के धसान नदी पर बने देवरी बांध में नहाने गए तीन बच्चों में दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए. दोनों बच्चों को डूबते देखकर तीसरे साथी ने दोनो बच्चों के घर पर सूचना दी. सूचना मिलते ही बच्चों के परिवार सहित गांव के कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जैसे ही सूचना झांसी पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बच्चों की तलाश शुरू की. देर शाम तक दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए.

गौरतलब है कि झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर धसान नदी पर बने देवरी बांध में नहाने गए तीन बच्चों में दो बच्चे गहरे पानी मे डूब गए. शिवम, ऋतिक नामक बच्चे अपने एक और अन्य साथी के साथ देवरी बांध पर नहाने गए थे. नहाते समय पैर फिसल जाने से शिवम और ऋतिक गहरे पानी में डूब गए. इसे देखकर साथ में गए तीसरे बच्चे ने किसी तरह डूबे हुए बच्चों के घर पर सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंःदर्दनाक हादसा: गर्रा नदी में दो बच्चे डूबे, मचा कोहराम

बच्चों के परिजन सहित गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और गोताखोरों को बुलाकर डूबे हुए दोनों बच्चों की तलाश शुरू करवा दी. पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से बच्चों की तलाश में काफी मुश्किल आई.

बड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बांध से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव वालों का आरोप है कि बांध प्रबंधन ने बिना सूचना के बांध का एक गेट खोल दिया. इससे अचानक आए पानी के बहाव से बच्चे भाग नहीं पाए. पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि केरोखर निवासी बच्चा अपनी मौसी के यहां देवरी आया था. इसी दौरान सुबह तीनों बच्चे धसान नदी पर बने डैम में नहाने गए. तभी यह हादसा हो गया. दोनों बच्चों की उम्र लगभग 10 वर्ष बतायी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 9, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details