उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बारिश के कारण मकान की दीवार ढही, दो बच्चों की मौत - झांसी रक्सा थाना क्षेत्र

यूपी के झांसी में बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई. मलबे में दबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:20 PM IST

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली में शुक्रवार दोपहर एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अलग-अलग परिवारों के थे. खेलते समय बच्चे कच्ची दीवार के नीचे आ गए और दीवार ढहने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय तीन साल का अंकित और चार साल की अंकिता अन्य बच्चों के साथ गांव में खेल रहे थे. इसी दौरान एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से दोनों बच्चे दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. शव अस्पताल पहुंचाया गया है. परिवार के लोगों से बात कर घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है. दीवार पहले से कमजोर थी या फिर कोई और वजह है. इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details