उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंधी में डूबने से दो बच्चों की मौत - सोनभद्र के अमौली बंधी में दो बच्चे डूूबे

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अमौली बंधी (ठोकर) में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे मछली मारने के लिए गए थे.

सोनभद्र
सोनभद्र

By

Published : Mar 1, 2021, 10:50 PM IST

सोनभद्रःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अमौली बंधी (ठोकर) में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मछली मारने बंधी की तरफ गए थे दोनों बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव के निवासी सुरेश (6 वर्ष) पुत्र शिवानंद और शिवप्रकाश (7 वर्ष) पुत्र भरत सिंह सोमवार की दोपहर में मछली मारने के लिए अमौली बंधी में आए थे. अमौली गांव के ही ग्रामीण विकास शुक्ल ने बताया कि दोनों बच्चे दोपहर में अन्य बच्चों के साथ बंधी में मछली मारने के लिए निकले थे. यहां दोनों नहाने लगे. पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण गहरे पानी में चले गए. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों अचानक गहरे पानी में डूबने लगे तो साथ में आए बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग भाग कर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी में कूदकर खोजबीन शुरू की. लोगों की मदद से देर शाम को दोनों के शवों को बरामद किया गया.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद मौके पर राबर्टसगंज कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details