झांसी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पृथ्वीपुर जिले के चंद्रपुरा (Chandrapura) के पास अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर टीकमगढ़ (Tikamgarh) से झांसी आ रहे थे.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोग कार से झांसी लौट रहे थे. चन्द्रपुरा के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने दो सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला और दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. मृतक झांसी के रहने वाले हैं. उनके नाम अमित शुक्ला और आशीष शुक्ला हैं. दोनों सगे भाई थे.
शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों की हादसे में मौत - झांसी की न्यूज हिंदी में
झांसी में शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई.
शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों की हादसे में मौत