उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाते दो आरोपी गिरफ्तार - आबकारी विभाग की टीम

यूपी के झांसी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को बुढ़पुरा गांव में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

झांसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
झांसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 23, 2021, 2:35 AM IST

झांसी: जिले के बबीना थानाक्षेत्र के बुढ़पुरा गांव में अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर सोमवार को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा. इस कार्रवाई में मौके से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि तीन भाग निकले. पुलिस ने इस कार्रवाई में 105 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है.

दो हजार लीटर लहन किया गया नष्ट
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर लगभग लगभग दो हजार लीटर लहन नष्ट किया है. पुलिस ने मौके से साहब सिंह लोधी और अभिषेक लोधी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

क्या बोले एसपी
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना बबीना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस के रेड में 105 लीटर शराब बरामद की गई है. दो हजार लीटर लहन नष्ट हुआ है और दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details