उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर विस्फोट मामले में दो आरोपियों को पकड़ा, चार फरार - झांसी में आरोपी फरार

यूपी के झांसी में पत्थर विस्फोट के मामले में दो आरोपियों अतर सिंह और पवन कुमार पुरोहित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में छह लोगों को नामजद किया था. जिसमें से चार अभी भी फरार चल रहे हैं.

झांसी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
झांसी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 16, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:53 PM IST

झांसीः शहर कोतवाली क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी के निकट पत्थर विस्फोट के मामले में दो आरोपियों अतर सिंह और पवन कुमार पुरोहित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अतर झांसी जिले के रक्सा और पवन दतिया उन्नाव जिले के बालाजी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों का नाम जांच के दौरान सामने आया. इन्हें पंचवटी तिराहे के निकट से गिरफ्तार किया गया है.

चार आरोपी अभी भी फरार
एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर नामजद केस दर्ज करने के बाद मनमोहन और अजय को पूर्व में गिरफ्तार किया था. नामजद किये गए छह लोगों में चार लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया था.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नामजद छह आरोपियों में से फरार चल रहे चार आरोपियों में भाजपा विधायक का प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, जमीन कारोबारी नत्थू कुशवाहा सहित अविनाश और रवीश शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि मामले की जांच चल रही है और फरार अभियुक्तों के अलावा जांच में जो अन्य अभियुक्त सामने आएंगे, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details