झांसी: टीवी एक्ट्रेस अनीता मूल रूप से खजुराहो की रहने वाली हैं लेकिन बीते 7 साल से मुंबई में रह रहीं है. शूटिंग के सिलसिले में झांसी आई अनीता ने कहा कि जब भी कोई प्रोजेक्ट सूट होता है, तो उसके सेटअप पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन उससे अच्छी यहां की नैचुरल लोकेशन है.
टीवी एक्ट्रेस अनीता और प्रीति ने बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों की जमकर की तारीफ
कहते हैं कि प्रैक्टिकल और थ्योरी में बहुत अंतर होता है. हम जो किताबों में पढ़ते थे, आज वह देख रहे हैं. इन धरोहरों को देखने के बाद मुझे बहुत ही एंटीक चीजें समझ में आ रही है. इतनी नैचुरल और सुंदर लोकेशन होने के बावजूद हम ऐसी जगह सूट करते हैं. जिसकी कोई मीनिंग नहीं है. इन धरोहरों के बारे में आने वाली जनरेशन को पता होना चाहिए कि इन्हें किस राजा या रानी ने बनवाया है और यहां का इतिहास क्या रहा है. मुझे ऑप्शन मिला तो मुंबई में शूट न करके झांसी में करूंगी.
उनके साथ आईं सावधान इंडिया की अभिनेत्री प्रीति उपाध्याय बताती हैं कि मैं अपनी लाइफ में पहली बार इतने अच्छे फोर्ट देख रहीं हूं. मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं, वहां पर हिल्स और पहाड़ हैं. लेकिन जब बुंदेलखंड जैसी लोकेशन देखने को मिलती है तो एक अजीब सा एक्सपीरियंस मिलता है.
अनीता साहू ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 'जीजा आओ रे बुंदेली' मूवी से की थी. इसके बाद जी टीवी पर आने वाला सीरियल एक मुट्ठी आसमान, डीडी नेशनल में आने वाला सीरियल अमृता, अल्ताफ राजा के साथ एल्बम सॉन्ग, दो भाषाओं में आई फिल्म राजू बजरंगी, विनस प्रोडक्शन हाउस के लिए सुनील पाल के जोक पाल जैसे तमाम प्रोजेक्टों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हॉलीवुड सीरियल हॉन्टेड नाइट और ऋृषि कन्या शकुंतला में काम कर रही हैं.