झांसी: जिले के मोठ थाना क्षेत्र में भुजौंद गांव के पास झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगा. चलती ट्रक में अचानक आग लगने के बाद हाईवे पर हड़कम्प मच गया. उधर, ट्रक में आग लगने के बाद उस पर सवार ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
झांसी: चलती ट्रक में लगी आग, हाईवे पर मचा हड़कम्प - झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगी आग
झांसी के मोठ थाना क्षेत्र में ग्राम भुजौंद के पास झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगने के बाद हाईवे पर हड़कम्प मच गया. जिसके बाद ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.
ट्रक में लगी आग
घटना की सूचना पर स्थानीय मोठ थाने की पुलिस दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक कानपुर से मध्य प्रदेश की ओर जा रही था और इसमें ईंट भरा हुआ था.
ड्राइवर राजेश ने बताया कि चलते-चलते अचानक ट्रक में आग लग गई. इसमें ईंटा लोड है. आग लगने पर हमने अपने मालिक को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को फोन किया. दमकल और पुलिस यहां आ गई और आग बुझ गई है.