उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई में निकला खजाना! पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लिया - Precious Treasures and Coins

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर में पाइप लाइन की खुदाई में खजाना मिला. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि लगभग 1901 सन के कुछ सिक्के मिलने की सूचना मिली थी

etv bharat
खुदाई में निकला खजाना

By

Published : Jun 27, 2022, 10:31 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर में पाइप लाइन की खुदाई में खजाना मिला. जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने रानीपुर चौकी प्रभारी और ठेकेदार पर खजाना बंदरवाट करने का आरोप लगाया है. वहीं, भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज भी किया.

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर हर घर जल हर घर नल के तहत लुहरगांव के पास से निकली सुखनई नदी में जेसीबी से चल रही खुदाई के दौरान बेशकीमती खजाना और सिक्के मिले. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर चौकी की पुलिस और चौकी प्रभारी पर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के साथ मिले खजाने का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है.

खुदाई में निकला खजाना

इसे भी पढ़ेंःपत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला, कोर्ट ने दी दोषी पति को बीस साल की सजा

वहीं, खुदाई कर रहे मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने मौका मुआयना कर खुदाई को रोक दिया और टीम गठित कर उच्च स्तरीय अधिकारियों की निगरानी में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही. उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि लगभग 1901 सन के कुछ सिक्के मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उस स्थान को सुरक्षित कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details