झांसी: जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर में पाइप लाइन की खुदाई में खजाना मिला. जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने रानीपुर चौकी प्रभारी और ठेकेदार पर खजाना बंदरवाट करने का आरोप लगाया है. वहीं, भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज भी किया.
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर हर घर जल हर घर नल के तहत लुहरगांव के पास से निकली सुखनई नदी में जेसीबी से चल रही खुदाई के दौरान बेशकीमती खजाना और सिक्के मिले. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर चौकी की पुलिस और चौकी प्रभारी पर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के साथ मिले खजाने का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंःपत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला, कोर्ट ने दी दोषी पति को बीस साल की सजा