उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति से जुड़ी जिले भर की महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण - झांसी का समाचार

झांसी के हर थाने पर स्थापित किये गये महिला हेल्प डेस्क पर काम करने वाली महिला पुलिस कर्मियों का पुलिस लाइन सभागार में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. मिशन शक्ति में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन अभियान के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है.

मिशन शक्ति से जुड़ी जिले भर की महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
मिशन शक्ति से जुड़ी जिले भर की महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Feb 15, 2021, 3:09 AM IST

झांसीः जिले के हर थाने पर स्थापित किये गये महिला हेल्प डेस्क पर काम करने वाली महिला पुलिस कर्मियों का पुलिस लाइन सभागार में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया.

एसपी ग्रामीण ने दिया मार्गदर्शन

थानों से आयी महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाने पर आने वाली शिकायतकर्ताओं से शिष्टतापूर्व व्यवहार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उनकी विनम्रतापूर्वक बातों को सुनने, परिजनों जैसा व्यवहार करने और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के संबंध में अहम मार्गदर्शन दिया.

प्रशिक्षण के दौरान स्टॉफ के सामने आने वाली समस्याओं को भी एसपी ग्रामीण ने पूछा. इसके अलावा कोरोना वायरस से पैदा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों के पालन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोगों से भी नियमों के पालन कराये जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details