उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

यूपी के झांसी में एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनावों को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडलायुक्त ने अधिकारियों को त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए. साथ ही ड्यूटी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को भी कहा.

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
एमएलसी चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Nov 23, 2020, 10:17 PM IST

झांसीःइलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को पंडित दीनदयाल सभागार में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडलायुक्त ने ड्यूटी को पूरी संजीदगी से अंजाम देने के निर्देश दिए.

गंभीरता से दें ड्यूटीः सुभाष
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्वाचन में सभी पढ़े-लिखे स्नातक मतदाता होते हैं. इसलिए मतदान को संजीदगी व गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सम्पन्न कराना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को अपनी ड्यूटी से जुड़ी सभी तरह की शंकाओं को दूर करने के निर्देश भी दिए.

डायरी मेंटेन करने के दिए निर्देश
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान झांसी के मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा के अलावा झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, बीएसए हरवंश कुमार सहित मतदान ड्यूटी से जुड़े अफसर व कार्मिक मौजूद रहे. प्रशिक्षण में मतदान के दिन कोविड के दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर भी सचेत किया गया. इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों को डायरी मेंटेन करने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details