उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों की उतारी आरती, बरसाए फूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी की जंग में डॉक्टर्स और पुलिस अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में झांसी जिले में व्यापारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर और फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया.

व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों की आरती उतारी
व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों की आरती उतारी

By

Published : Apr 6, 2020, 11:03 AM IST

झांसी: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से दुनियाभर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12.72 लाख को पार कर गई है. 69,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 3,578 हुए, 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विपत्ति की इस स्थिति में जहां डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जा रहा है. वही पुलिसकर्मी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. झांसी में व्यापारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर और फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया.

देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. पुलिसकर्मी रात दिन ड्यूटी कर के इसका पालन करा रहे हैं. देश हित में समर्पित ऐसे पुलिसकर्मियों का झांसी में सम्मान हुआ. किसी ने इनकी आरती उतारी तो किसी ने फूल बरसाया.

शहर के कई स्थानों पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने पुलिस कर्मचारियों का महानगर में कई स्थानों पर हार पहनाकर और फूल बरसाकर सम्मान किया. सम्मान करने वाले व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की बड़ी भूमिका है. जगह-जगह नाकाबंदी कर पुलिस लोगों को रोकने में जुटी हुई है. पुलिस कर्मचारी चौबीसों घंटे अपने काम को अंजाम देने में मुस्तैदी से नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झांसी: डांस वाला क्वारंटाइन कैंप, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details