उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के अटल एकता पार्क में टॉय ट्रेन ने जीता बच्चों का दिल - उत्तर प्रदेश झांसी जिला अटल एकता पार्क

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अटल एकता पार्क में टॉय ट्रेन बनी बच्चों के आकर्षण का केंद्र. बैटरी से चलने वाली प्रदूषण रहित ट्रेन पटरी पर नहीं सड़क पर दौड़ती है. ईटीवी भारत की टीम ने टॉय ट्रेन संचालक से की बात-चीत.

etv bharat
टॉय ट्रेन ने जीता बच्चों का दिल

By

Published : Mar 6, 2022, 1:20 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश झांसी जिला के अटल एकता पार्क में खास बच्चों के लिए एक टॉय ट्रेन लाई गई है. इस ट्रेन की वजह से पार्क में आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों की संख्या भी बढ़ गई. बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी टॉय ट्रेन पटरी पर नहीं सड़क पर चलती है. साथ ही बैटरी से चलने वाली यह ट्रेन प्रदूषण रहित है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से बात-चीत की.


जिले के अटल एकता पार्क में टॉय ट्रेन संचालक अरुण कोहली ने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट मेट्रो सिटी में चलते हैं. वहीं, झांसी के विकास को देखते हुए वे खासतौर पर पार्क में बच्चों के लिए यह ट्रेन लेकर आए हैं. साथ ही ट्रेन का किराया भी काफी कम 30 रुपये है, जोकि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है. बता दें कि झांसी अटल एकता का शुभारंभ 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.

टॉय ट्रेन ने जीता बच्चों का दिल

पिता ने नहीं दिए नशे के लिए रुपये तो बेटे ने जिंदा जलाया, जानें क्या है मामला


झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा 12.40 करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण करवाया गया है. इस पार्क में अटल स्मृति पुस्तकालय है, जिसमें करीब 8 हजार किताबें रखी जाएंगी. यहां ओपन जिम और योगा सेंटर भी है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ओपन थिएटर बनाया गया है, जिसमें लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details