झांसी: उत्तर प्रदेश झांसी जिला के अटल एकता पार्क में खास बच्चों के लिए एक टॉय ट्रेन लाई गई है. इस ट्रेन की वजह से पार्क में आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों की संख्या भी बढ़ गई. बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी टॉय ट्रेन पटरी पर नहीं सड़क पर चलती है. साथ ही बैटरी से चलने वाली यह ट्रेन प्रदूषण रहित है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से बात-चीत की.
जिले के अटल एकता पार्क में टॉय ट्रेन संचालक अरुण कोहली ने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट मेट्रो सिटी में चलते हैं. वहीं, झांसी के विकास को देखते हुए वे खासतौर पर पार्क में बच्चों के लिए यह ट्रेन लेकर आए हैं. साथ ही ट्रेन का किराया भी काफी कम 30 रुपये है, जोकि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है. बता दें कि झांसी अटल एकता का शुभारंभ 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.