झांसी:जिले केसीपरी बाजार थानाक्षेत्र के लहरगिर्द की रहने वाली एक युवती के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1 लाख से अधिक रुपये निकाल लिए गए. बैंक खाते से ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर जालसाजों ने खाते से रुपये उड़ा दिए. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
झांसी: जालसाजों ने युवती के खाते से उड़ाए 1 लाख 8 हजार रुपये
यूपी के झांसी में एक युवती के साथ जालसाजी का मामला सामने आया है. पीड़िता मुताबिक, जालसाजों ने उसके बैंक खाते से ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर एक लाख रुपये से ज्यादा उड़ा दिए.
24 घंटे में 24 ट्रांजक्शन
पीड़िता के मुताबिक 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच उसके बैंक खाते के ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर 24 बार ट्रांजिक्शन किया गया. फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और अमेजन पर इस खाते से खरीदारी कर 1 लाख 8 हजार से अधिक रुपये खर्च कर लिए गए. खाते से रुपये निकाले जाने पर पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
अज्ञात जालसाजों पर IT एक्ट का केस दर्ज
पीड़ित बैंक उपभोक्ता के मुताबिक उसने पिछले 10 महीने से अपने खाते से किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया था. सीपरी बाजार थाने में पीड़िता प्रियंका की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ 66D आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.