झांसी: जनपद के मऊरानीपुर इलाके में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार रात एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद, घटना से अनजान उसका तीन साल का बच्चा अपने पिता को रेल की पटरियों पर तलाशता हुआ भटकता दिखाई दिया. बच्चे को भटकता देख रात में आरपीएफ कर्मी उसे अपने साथ लेकर स्टेशन आए. लेकिन उन्हें भी इस बच्चे के पिता की मौत की जानकारी सोमवार सुबह हो सकी.
झांसी: पिता की मौत के बाद रेल पटरी पर भटकता रहा तीन साल का मासूम, आरपीएफ ने की शिनाख्त - तीन साल का मासूम रेलवे ट्रैक पर घूमता रहा
उत्तर प्रदेश के झांसी में तीन साल का बच्चा रेल पटरी पर भटकता हुआ पाया गया. दरअसल, बच्चे का पिता रविवार की रात में उसे लेकर ट्रेन से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे की पिता की मौत हो गई. दूसरी तरफ घटना के बाद तीन साल का मासूम रेल की पटरियों के पास काफी देर तक भटकता रहा.
पिता की मौत के बाद रेल की पटरी पर भटकता रहा तीन साल का मासूम
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि एक व्यक्ति रात के समय अपने छोटे से बच्चे को लेकर रेलवे लाइन के पास खड़ा था. जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं बच्चा बहुत छोटा था इसलिए वह कुछ बता नहीं पा रहा था. पुलिस और आरपीएफ ने उस व्यक्ति की शिनाख्त की और बच्चे को उनके परिजनों को सौंपा. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.