उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसा: पिकअप पलटने से तीन महिलाओं की मौत, 12 जख्मी - झांसी सड़क हादसे 3 की मौत

झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर रविवार रात सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Jhansi news
झांसी में पिकअप पलटने से तीन महिलाओं की मौत.

By

Published : Nov 16, 2020, 10:19 AM IST

झांसी :प्रेमनगर थाना क्षेत्र में झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप गाड़ी के पलट जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए. ललितपुर से मथुरा जा रही लोडिंग पिकअप गाड़ी टायर फटने से अचानक पलट गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पिकअप गाड़ी में सवार थे 15 लोग

दरअसल, ये हादसा दुर्गापुर नयागांव के पास हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची प्रेमनगर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों का झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जख्मी हुए कुछ लोगों की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है. मृतकों और जख्मी हुए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details