उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत - एक परिवार ने जहर खाकर की आत्महत्या

यूपी के झांसी में एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत हो गई. घटना में पति, पत्नी ने जहर खाकर अपने बेटे को भी जहर दे दिया था. जहर खाने के पीछे की वजह बेटी की तीन महीने पहले हुई मौत बताई जा रही है. बेटी की मौत के बाद से ही दोनों पति-पत्नी सदमे में थे.

jhansi
फाइल फोटे.

By

Published : May 22, 2020, 12:20 PM IST

Updated : May 22, 2020, 3:28 PM IST

झांसी: चिरगांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर जान दे दी है. अरविंद, पत्नी रेखा और बारह वर्षीय बेटे नैतिक ने जहर खाकर खुदकुशी की है. अरविंद और रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे नैतिक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. तीन महीने पहले बेटी की मौत की घटना के बाद से दंपति मानसिक रूप से परेशान थे. जहर खाने की घटना की जानकारी नैतिक ने अपने चाचा को दी, लेकिन तब तक अरविंद और रेखा की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में नैतिक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी.

घटना की जानकारी पर पुलिस ने तीनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात राहुल मिठास ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. सुसाइड नोट को भी कब्जे में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है.

तीन महीने पहले बेटी की हुई थी मौत
मृतक अरविन्द के पिता रामशंकर पांडेय ने बताया कि 18 फरवरी को उनकी पोती इंटर की परीक्षा देने जा रही थी. तबीयत खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद से सब लोग चिंता में रहते थे. जब इन लोगों ने जहर खाया उस समय वे नीचे थे. सुबह पांच बजे पोता आया और उसने बताया कि वह जहर खा चुका है. साथ ही माता-पिता भी जहर खा चुके हैं. बच्चे को लेकर हम अस्पताल की ओर भागे, मगर अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे
एसपी देहात राहुल मिठास के मुताबिक कस्बा चिरगांव में अरविन्द पांडेय ने पत्नी और बेटे के साथ आत्महत्या की है. तीन महीने पहले इनकी सत्रह साल की बेटी की मौत हो गई थी. परिवार का उससे बेहद लगाव था और उसी के सदमे में इन्होंने जहर खाकर जान दे दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Last Updated : May 22, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details