उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, 3 जख्मी - 3 people injured in jhansi road accident

झांसी में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी. हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झांसी सड़क हादसे में 3 घायल
झांसी सड़क हादसे में 3 घायल

By

Published : May 9, 2021, 4:55 AM IST

झांसी: मोठ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृसिंहपुरा गांव के पास शनिवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर के नीचे उसका चालक बुरी तरह फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला.

ट्रैक्टर चालक घायल
घटना में ट्रैक्टर चालक उत्तम बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार बृजेन्द्र और हरिराम भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए मोठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. ट्रैक्टर चालक की स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चालक की मौत

पीआरवी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेश यादव के मुताबिक वो परगैना की ओर जा रहे थे तो ट्रैक्टर-ट्राली पलटा दिखा. इसके नीचे ड्राइवर फंसा था. लोगों की मदद से इसे बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सीएचसी मोठ भिजवाया. ट्रैक्टर पर बोरिंग का सामान और पाइप लदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details