झांसी: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश जख्मी - झांसी में पुलिस मुठभेड़
यूपी के झांसी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने एक बदमाश को सुरक्षित पकड़ा है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झांसी: जनपद के बरुआसागर थानाक्षेत्र में अंजनी माता मंदिर के पास जंगल में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना में तीन बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए, जबकि चौथे को सुरक्षित पकड़ लिया गया. जख्मी हुए तीनों बदमाशों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
लूट करने आये थे बदमाश
मुठभेड़ में बदमाश संजीव, राजा बाबू और राजदीप गोली लगने से घायल हुए हैं. इन तीनों पर पच्चीस-पचीस हज़ार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा एक अन्य बदमाश केपी सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने कुछ महीने पहले बरुआसागर में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था और फिर से लूट की घटना को अंजाम देने आए थे.
घेराबंदी के बाद पुलिस पर की फायरिंग
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि बरुआसागर में कुछ समय पूर्व एक व्यापारी से सवा दो लाख रुपये की लूट हुई थी. उस मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस, स्वाट और बरुआसागर थाने की पुलिस लगी हुई थी. इस बीच जानकारी मिली कि पिछली घटना में शामिल बदमाश फिर से लूट करने आ रहे हैं. बदमाशों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने गोलीबारी चालू कर दी.
रेकी के बाद करते थे लूट
एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जबकि एक को सुरक्षित पकड़ लिया गया है. तीन मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक ललितपुर का रहने वाला है. इनमें से तीन के खिलाफ पूर्व में पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था. तीन में से दो लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश में दस-दस हज़ार रुपये के इनाम घोषित हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. ये मंडी से निकलने वाले व्यापारियों और मुनीमों की रेकी करते हैं और फिर उन्हें लूट लेते हैं.